हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय विकास खंड क़े ग्राम पंचायत परसिया कला क़े सिलहटा सजहा मंदिर को जोड़ने वाला केहेजुआ नदी पर स्थित पुल पुल गिट्टी बालू क़े ओवरलोड वाहनों क़े संचालन होने से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो है हाइवा वाहन पलटने से बच गया है तब से इस पुल से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है पुल का एक पीलर का हिस्सा क्षत्रिग्रस्त होने से पुल से भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है केवल मोटर साईकिल ही पुल से आवागमन हो रहा है ग्रामीणों ने बताया की प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया समाग्री से पुल का निर्माण कार्य कराने से पुल ध्वस्त हो गया है ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था क़े विरुद्ध जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है और ध्वस्त पुल का अविलम्ब मरम्मत कार्य कराने की मांग किया है जिससे पुल से सुचारु रूप से आवागमन हो सके पुल ध्वस्त होने से पुल दुर्घटना को दावत दे रहा है इसके बाद भी क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य संबंधित विभाग द्वारा नहीं कराया जा रहा है पुल का मरम्मत कार्य नहीं होने से ग्रामीणो को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पुल का मरम्मत कार्य कराने क़े लिए जिले क़े उच्च अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन हो सके संबंधित विभाग द्वारा घटिया सामग्री से पुल का निर्माण कार्य कराने से पुल ध्वस्त हो गया है करोड़ो रूपये की लागत से बने पुल में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराये जाने क़े कारण पुल ध्वस्त हो गया है