नव नियुक्त जिला महासचिव इलियास मंसूरी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर के मोहल्ला बहादुरगंज में सपा नेता असलम चौधरी के निवास पर सपा कार्यकर्ताओ ने इलियास मंसूरी का जिला महासचिव बनने पर फूल-मालओं से जोरदार स्वागत किया। असलम चौधरी ने कहा की इलियास मंसूरी को जिला सचिव बनने पर पार्टी को जिले में मजबूती मिलेगी और हम लोग सपा के साथ हैं।…