स्कूल ऑफ द वीक : सिंगहाहार परिषदीय स्कूल की बदली सूरत, अभिभावकों का बढ़ा विश्वास…..
कुम्भी की शान बना सिंगहाहार परिषदीय स्कूल, मिला बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक का खिताबलखीमपुर खीरी समद्धि न्यूज़। गांव के परिषदीय विद्यालय का नाम आते ही एक अजीब सी तस्वीर जेहन में आ जाती थी, लेकिन अब वह दिन लद गए। खीरी में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है और कान्वेंट को टक्कर दे…