पशुओं से हो रहे नुकसान से परेशान होकर किसनो ने हजारों की संख्या मे अन्ना पशु खदेड़ कर अमृतपुर तहसील परिसर मे किया बंद
अमृतपुर-सोमवार को अन्ना पशुओं से हो रहे नुकसान से परेशान होकर क्षेत्रीय किसानो ने हजारों की संख्या मे अन्ना पशु खदेड़ कर अमृतपुर तहसील परिसर मे बंद कर दिए और पशुओं की रखवाली मे किसान पूरी रात तहसील गेट पर डटे रहे सुबह जिलास्तरीय अधिकारी एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति सहित जिला स्तरीय अधिकारी तहसील पहुंचे…