
निजी भूमि पर डलवाये जा रहे चकरोड के खिलाफ भाकियू ने एसओ को दिया ज्ञापन
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत द्वारा निजी भूमिहार पर जबरियन चकरोड डलवाये जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसओ विद्या सागर तिवारी को सौंपा। जिसमें दर्शाया कि नगर पंचायत नवाबगंज निवासी पीडि़त नाहर सिंह राठौर और विजय सुनार की वार्ड नम्बर 12 में गाटा संख्या 856 में निजी भूमिधर…