Headlines

कानपुर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारी

कानपुर से एक पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुमार विकास के रूप में हुई है. वह कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर था.  एटीएस ने कुमार विकास को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने बीते दोनों फिरोजाबाद से रविंद्र कुशवाहा नामक  एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे हुई पूछताछ के बाद अब एटीएस ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है.

लूडो एप के जरिए पाकिस्तान भेजता था खुफिया जानकारी

एटीएस ने कानपुर से कुमार विकास को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि फिरोजाबाद से गिरफ्तार रविंद्र कुशवाहा के साथ-साथ कुमार विकास भी पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में था. कुमार विकास लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को सूचनाएं साझा करता था. एटीएस की जांच के अनुसार, कुमार विकास (38 वर्ष) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है। जनवरी 2025 में वह फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट ‘नेहा शर्मा’ के संपर्क में आया। खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) की कर्मचारी बताने वाली नेहा शर्मा ने विकास से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी हासिल करने लगी।

यूपी से एक सप्ताह में पकड़े गए दो जासूस

13 मार्च को एटीएस, यूपी ने आर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री हजरतपुर (फिरोजाबाद) के कर्मचारी रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के जरिए खुफिया एजेंसी आइएसआइ को गोपनीय सूचनाओं को साझा करते हुए एटीएस ने पकड़ा था। एक सप्ताह के अंतराल में एटीएस, यूपी द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने पर पता चला कि कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से आर्डनेंस फैक्ट्री, कानपुर में कार्यरत कुमार विकास भी जुड़ा है और आर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज वाट्सअप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *