परिचालक ने 49,500 रुपये छीनने का लगाया आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के गाँव अगौनापुर निवासी नितिन पाल पुत्र रामवीर ने कायमगंज कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह बीते करीब पांच महीने से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा पद पर परिचालक है। कौशाम्बी डियो की रोजवेज बस संख्या-यू.पी.78एफएन5431 में बतौर परिचालक कार्य कर रहा हूँ। मंगलवार सुबह 9.30 बजे मैंने तथा ड्राइवर रंजीत ने रोजवेज बस कौशाम्बी डिपो की बस संख्या यू.पी.78एफएन5431 द्वारा कौशाम्बी दिल्ली बस स्टैन्ड से सवारियों को बैठालकर फर्रुखाबाद के लिए निकले थे। कायमगंज से पहले ब्राहिमपुर जागीर गॉव के पास बस में बैठी सवारी जो सिलाई मशीन का किराया 200 रुपये मेरे फोन-पे 9759016946 पर देने के बाद वापस लेने को लेकर झगड़ा करने लगा और मेरे बैग से किराये के 49,000 रुपये निकालकर बस से नीचे उतर गया। उतरने के दौरान जब हमने रुपये निकालने की बात कही, तो उसके तीन अन्य साथी हमारे साथ गाली-गलौज करने लगे। वहाँ पर भीड़ को देखकर एक प्रधान आये और हमारा बीच बचाव किया। प्रधान ने मुझसे व ड्राइवर से कहा कि और कोई बात तो नहीं है, तब मैंने कुछ नहीं बताया और वे लोग चले गये। तब मैंने 112 नंबर पर समय करीव 4.30 बजे शाम अपने फोन से रुपये छीनने की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल की। घटना के सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया की प्रारम्भिक जाँच में मामला संदिग्ध पाया गया है। जाँच की जा रही है।