योग के प्रति पंतजलि योग समिति कर रही जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति व किसान समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा प्रभारी, तहसील व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी १५ से २० जून तक लोगों को जागरुक करेंगे। साथ ही योगाभ्यास कर स्वस्थ्य रहने के टिप्स देंगे। आगामी २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूर्व दिनों में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों को एवं प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। वह अपने-अपने क्षेत्र में सुबह योगा करायेंगे। पतंजलि योग समिति की महिला विंग, योगा विंग आदि लोग जागरुक करेंगे। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने बताया कि २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरशोर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचे। जिससे लोग इस प्राचीन पद्धति को जान सकें। उन्होंने २१ जून को नगर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग तथा जड़ी बूटियों का सहारा लेकर लोगों ने अपनी जान बचायी। इसलिए योग को लोग अपने जीवन में उतारें, तभी वह स्वस्थ्य रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को तमाम बीमारियां घेर रही हैं। ऐसे में योग ही आपको स्वस्थ्य तथा हष्ट पुष्ट रख सकता है। इस मौके पर सतनाम सिंह, डॉ0 सी.डी. यादव, अंजली यादव, इन्दू चतुर्वेदी, विवेक यादव, राजीव कुमार, राजगौरव पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *