नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भीषण गर्मी के चलते डायरियां, हाईस्टोक, कालरा आदि के लोग शिकार हो रहे हैं। कस्बा नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का हाल देखकर मरीज बेहाल हैं। सुबह 8.00 बजे अस्पताल में डाक्टरों के पहुंचने का समय निर्धारित है, लेकिन डाक्टर 10.00 बजे तक नहीं आते हैं। जिससे मरीज दवा के लिए दर-दर भटकते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह दूरदराज से भीषण गर्मी में दवा लेने सरकार अस्पताल आते हैं, लेकिन उनको डाक्टर नहीं मिलते हैं। जिससे उनको कई-कई घंटे बैठकर डाक्टरों का इंतजार करना पड़ता है। जब इस संबंध में चिकित्साधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा से फोन पर वार्ता कर जानकारी करनी चाही, तो उनको फोन नहीं उठा। ग्रामीणों का कहना है कि एक चिकित्सा व एक फार्मासिस्ट के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चल रही है।