शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसियापुर, फैजबाग, रोशनाबाद चिलसरा में आयोजित किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में डॉक्टर कल्पना कटियार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत, एएनएम शशी सक्सेना, एएनएम निर्मला तिवारी, गुडिय़ा देवी, अर्पणा, पूजा वर्मा, कु0 अलका, एलटी राजेश कुमार ने मरीजों को देखा। इस दौरान करीब 35 मरीज आये। जिसमें 16 की जांच की गयी। जिसमें 09 डायबिटीज, ०४ मलेरिया नेगेटिव, 04 बिडाल निगेटिव निकले। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसियापुर में दिलीप कुमार फार्मासिस्ट, कीर्ति एएनएम, प्रियंका एएनएम, रंजन गौतम एएनएम ने मरीजों को देखा। इस दौरान करीब ४० मरीज आये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में महिला चिकित्सक डॉ0 स्मिता त्रिपाठी फार्मासिस्ट, शैलेंद्र, एएनएम मोनिका द्वारा महिला लाभार्थियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलसरा में फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह राजपूत व केशव के द्वारा मरीजों को देखा गया। दोपहर १ बजे तक करीब २२ मरीज आये। जिसमें खांसी, जुखाम, बुखार, दाद, खाज, खुजली के मरीज देखे और दवाइयां दी गई।