फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला पडऩे होने से मरीज पूरे दिन भटकते रहे। मरीजों का कहना है कि काफी देर इंतजार करने के बाद वह अपने-अपने घरों को चले गये।
जनपद के सबसे बड़े खैराती अस्पताल डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल का हाल बेहाल है। कहने को तो यह अस्पताल सभी सुविधाओं से सुसज्जित है, लेकिन यहां आने वाले मरीजों को यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि मशीनें खराब हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला। जब थाना कमालगंज के ग्राम हुसैनगंज निवासी सोनी २७ वर्षीय पत्नी वासुदेव छत पर किसी काम से गयी थी, तभी वह अचानक नीचे गिर पड़ी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब महिला लोहिया अस्पताल में आयी, तो डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी, लेकिन जब परिजन उसे लोहिया अस्पताल के अल्ट्रासाउंड रुम में लेकर पहुंचे, तो पता चला कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। जिस पर काफी देर तक तीमारदार भटकते रहे। बाद में उन्होंने प्राइवेट तौर पर अल्ट्रासाउंड कराया। मरीजों का कहना है लोहिया में कहने को तो सभी सुविधायें मुहैया है, लेकिन इनका लाभ मरीजों को नहीं मिल पाता है। जिससे मरीज प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करता है। वहीं गरीब व्यक्ति बगैर दवा लिये ही बैरंग लौट जात है।
लोहिया अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में पड़ा ताला, भटकते रहे मरीज
