फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के एकीकृत सेवा केंद्र पर एक नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र सिंह ने कुल 124 रोगियों (64 पुरुष और 60 महिला) का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया। शिविर में रोगी सर्दी, जुकाम, खांसी, चर्म रोग, बीपी, हृदय रोग, स्वांस दमा, एलर्जी, गठिया आदि से पीडि़त मिले। चिकित्सक ने सभी रोगियों को होम्योपैथिक उपचार के साथ-साथ जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत रोगियों, उनके परिजनों एवं ग्रामवासियों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जागरूक कर समझाया कि टीबी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है, इसीलिए समय पर अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने बलगम की जांच अवश्य करवाएं, क्योंकि ये बीमारी किसी टीबी संक्रमित व्यक्ति के खांसने छींकने से ही फैलती है, लेकिन यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। बलगम की जांच में संक्रमित पाए जाने पर, सभी सरकारी चिकित्सालयों पर इसका उपचार पूरी तरह से नि:शुल्क है और अब सरकार टीबी का नियमित इलाज ले रहे रोगी को उसके उचित पोषण के लिए हर माह 1000 रुपए की सहयोग राशि भी पूरे इलाज के दौरान देती है। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र सिंह, कक्ष सेवक आकाश मसीह, आलोक कुमार एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।