जनपद के चौदह केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

पीसीएस की परीक्षा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में पहली बार आयोजित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की (पीसीएस) परीक्षा को जिला प्रशासन नें सकुशल सपन्न कराया। दो पालियों में परीक्षा जनपद में 14 केन्द्रों पर आयोजित की गयी।
रविवार को जनपद में दो पालियों में पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली सुबह 9:30 बजे ११:३० व दूसरी पाली २:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराया गया। जनपद के परीक्षा केंद्रों में क्रिश्चियन इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद, म्यूनिस्पल इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, एन.ए.के.पी. बालिका इंटर कालेज, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड, महीयसी महादेवी वर्मार ाजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, बद्री विशाल महाविद्यालसय, दुर्गा नारायण महाविद्यालय, एन.ए.के.पी. महाविद्यालय के अलावा आर.पी. डिग्री कालेज के नाम शामिल हैं। केन्द्रों के बाहर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार परीक्षा केन्द्रों पर नजर बनाये रहे। आलाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा भी लिया। प्रथम पाली में 5952 परीक्षार्थियों की जगह 2267 ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में भी 5952 की जगह 2277 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान २०० मीटर दूरी तक की सभी दुकानें बंद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *