डीएम- एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को जनपद के 4 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकल विहीन पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई। पुलिस व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये थे। प्रथम पाली में 1632 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से 682 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 950 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1632 में से कुल 678 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 954 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर 1632 परीक्षार्थी दोनों पालियों में पंजीकृत थे। परीक्षा केंद्रों पर जगह- जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। पीसीएस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली गई।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने दोनों सत्रों की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर शहर में स्थित परीक्षा केंद्रों पीएसएम डिग्री कॉलेज, एसबीएस इंटर कॉलेज मकरन्द नगर और किसान इंटर कॉलेज, डीएन इंटर कॉलेज तिर्वा में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। दोनों पालियों में परीक्षा शांति पूर्वक नकल विहीन पारदार्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा संपंन होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।