Headlines

नैतिक गुणों के विकास से शांति और सद्भावना संभव: ब्रिगेडियर….

कार्यक्रम में संबोधित करते ब्रिगेडियर व मौजूद बहनें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जेएनवी रोड सेंटर पर ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक दादा लेखराज शिव बाबा के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाण दिवस अनुभूति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान समय में पर्यावरण शुद्धिकरण में युग प्रवर्तक पिता ब्रह्मा बाबा की भूमिका विषय पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि आर0आर0सी0 कमाण्डेंट ब्रिगेडियर एच0एस0 सान्धू ने कर्म की प्रधानता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, सच्चे दिल से करें और सोंच को सकारात्मक रखे। उन्होंने कहा कि नैतिक गुणों का विकास करके समाज में शांति एवं सद्भावना स्थापित की जा सकती है। उन्होंने ब्रह्मा बाबा को युग पुरुष बताया। जेलर विपिन सागर ने कठिन तपस्या और त्याग को सफलता की कुंजी बताया।
विशिष्ठ अतिथि प्रीती सान्धू ने कहा कि सेवा करने से ही सतयुग आयेगा। रुप अनेक है, लेकिन मूल एक है। जो हमारी मदद करने आता है वही भगवान का दूत या रुप होता है। उन्होंने कहा कि दूसरों को बदलने के प्रयास की जगह स्वयं को बदलने का काम करों। परिवर्तन सुतह आ जायेगा। उन्होंने तनाव से मुक्त होने के लिए योग को समाधान के रुप में प्रस्तुत किया। बीके मुरलीधर गौर ने कहा कि सभी धर्मों का पिता एक है वही परमपिता है। परमात्मा को प्रत्यक्श करने का काम शिव बाबा ने किया और वह परमात्मा का माध्यम बन गये। केंद्र संचालिका बीके सुमन बहन ने संस्था का परिचय दिया और शांतिमय जीवन जीने का मंत्र दिया। विशिष्ठ अतिथि वीरेन्द्र सिंह राठौर ने समय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन बीके मीरा ने किया व मंच की व्यवस्था बीके राधिका ने संभाले रखी और जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *