नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवरात्रि व ईद को लेकर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने थाने में मौलाना व महंत एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक ली।
उन्होंने ईद और रामनवमी पर होने वाले त्योहार को लेकर लोगों को सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग अपने त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाएं और त्यौहार में राजनीतिक दखलअंदाजी बिल्कुल ना करें। साथ ही साफ -सफाई को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। लोगों की शिकायत पर कस्बे में तेजी से बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी दशा में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे लाइन ऑर्डर समस्या उत्पन्न हो। इस मौके पर प्रमोद मिश्रा, डिंपल सक्सेना, महंत सुरेश दास महाराज, विशाल कश्यप, कुलदीप राजपूत, आदेश राठौर, कमल भारद्वाज सहित आदि लोग मौजूद रहे।