सरस्वती विद्या मंदिर के कृष्णा पाण्डेय रहे अब्बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी की ओर से पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मॉर्डन पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ। कनोडिया इंटर कालेज, एनएकेपी इंटर कालेज, गुरुकुल वल्र्ड स्कूल, रामानंद बालिका इंटर कालेज, रहमानी गल्र्स इंटर कालेज, मदर्स प्राइड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर, ब्लूवैल मेमोरियल स्कूल, अमनतारा पब्लिक स्कूल आदि के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रुप में पदारे कानपुर के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शरद अग्निहोत्री रहे। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट के अन्तर्गत विश्व में शांति की असीमित सीमा स्थापित करने हेतु चित्रण किया। दो घंटे तक चली प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्र उकेरे। मुख्य अतिथि ने विजेता के नामों की घोषणा की। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर के कृष्णा पाण्डेय ने प्रथम स्थान, ब्लूवैल मेमोरियल स्कूल की सौम्या सिंह द्वितीय स्थान पर रही। मॉर्डन पब्लिक स्कूल की परिधि श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रम प्रशंसनीय योग्य है। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पीस पोस्टर प्रतियोगिता के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन राजन महेश्वरी, चेयरमैन लायन रोहित गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष रचित टंडन एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर विवेक अग्रवाल, निमिषा गुप्ता ने अध्यापकों का स्वागत किया। निर्णायक मण्डल द्वारा पुरुस्कारों की घोषणा की गई।
लायंस क्लब द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
