वाहन के इंतजार में खड़े लोग बाल-बाल बचे, हजारों का नुकसान
दुर्घटना करने के बाद कार चालक मौके से कार सहित हुआ फरार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित कार की टक्कर से मूंगफली विक्रेता व टी स्टाल दुकान का तख्त क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि वहां पर खड़े लोग बाल-बाल बच गये। दुर्घटना के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी दिनेश कुमार फैजबाग चौराहे पर मूंगफली की ठेली लगाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है। जबकि पड़ोस में ही नगला सेठ निवासी उदयवीर राजपूत का टी स्टाल है। गुरुवार की रात्रि करीब १० बजे अचानक एक अज्ञात कार का चालक जो अनियंत्रित गति से कायमगंज से फर्रुखाबाद जा रहा था। फैजबाग चौराहे से गुजरते समय अचानक कार चालक संतुलन खो बैठा और खड़ी ठेली को टक्कर मारता हुआ टी स्टाल के तख्त को तोड़ दिया। इस दुर्घटना में मूंगफली विक्रेता दिनेश कुमार का काफी नुकसान हो गया, जबकि पड़ोसी उदयवीर राजपूत का भी तख्त टूट गया। यहीं पर रखी एक भट्टी भी टूट गई। वहीं बसों के इंतजार में खड़े यात्री भी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों ने शोर मचाते हुए जब कार चालक को पकडऩे का प्रयास किया, तो कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। हालांकि चौराहे पर गस्त कर रहे होमगार्ड के जवानों ने कार चालक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन कार चालक सभी को चकमा देकर फरार हो गया।