Headlines

निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में जुटे सभी दलों के लोग.

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। हवन पूजन के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनिल राजपूत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। बताते चले कि अनिल राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगा था। न मिलने पर समर्थकों से राय लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे है। जिससे सभी प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ गये हैं।
प्रत्याशी अनिल राजपूत ने इस मौके पर कहा कि पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने अपनी जाति के व्यक्ति को स्वार्थभर टिकट दिलवा दी। जबकि पार्टी का समर्थन मेरे साथ था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में लडऩे के लिए समर्थकों से राय लेकर वे चुनाव में मैदान में उतरे है और सभी के सहयोग से जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जातिगत दलगत राजनीति छोड़ जनता की सेवा करेंगे और आम जनमानस को नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधायें जनता को उपलब्ध करवायेंगे। जुटी हुई भीड़ देखकर प्रत्याशी गदगद दिखायी दिये। बताते चले कि भाकियू भानू गुट ने भी प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है। इस मौके पर प्रधान महेंद्र सिंह, इरफान सिद्दीकी, प्रमोद राजपूत, दिनेश गुप्ता, बलवीर कठेरिया, प्रमोद मिश्रा, जयवीर यादव, वीर सिंह जाटव, सरफुद्दीन, लंबे गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *