पुलिस ने तहरीर के आधार पर 60 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ क्षेत्र में चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर मोहल्ले वालों ने पथराव कर दिया। वहीं लोगों ने अधिशासी अभियंता को पीट दिया। पीडि़त ने घटना के संदर्भ में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल परीक्षण कराकर 60 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता नगरीय ब्रजभान सिंह अपनी टीम संविदा कर्मी लाइनमैन आकाश, प्रभात सिंह नरेंद्र के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र मोहल्ला कासिम बाग में विद्युत चेकिंग करने गये थे, तभी चेकिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने विद्युत टीम पर पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने अधिशासी अभियंता व उनकी टीम को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह बच-बचाकर विद्युत विभाग की टीम वहां से भाग आयी। अधिशासी अभियंता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोग फरार हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर अधिशासी अभियंता की तहरीर पर 60 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।