
समृद्धि, न्यूज़ अयोध्या। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को छठे दिन जिले में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग के सौजन्य से विकल्प सेवा संस्थान द्वारा कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।विकल्प सेवा संस्थान की प्रमुख रीमा यादव तथा उनके सहयोगियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला नाटक पस्तुत किया तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने का संकल्प दिलाया। नाटक की प्रस्तुति लगभग 350 लोगों ने देखा और यह संकल्प लिया कि स्वयं,अपने परिवार वालों तथा जानने वालों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देंगे और उसका पालन करने के लिए जागरूक करेंगे।नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी तथा पुलिस विभाग के निरीक्षक और आरक्षी उपस्थिति थे।यह कार्यक्रम रोडवेज,चौक,नवीन सब्जी मंडी,देवकली चौराहा तथा ट्रांसपोर्ट नगर आदि जगह पर प्रस्तुत किया गया।