फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग के जेई सहित चार कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर कर कार्यवाही की पीडि़त ने गुहार लगायी।
थाना शमशाबाद के ग्राम ललौर जुन्नारदारान निवासी लालूराम पुत्र हरेन्द्र उर्फ पप्पू ने न्यायालय दायर की याचिका में दर्शाया कि मैं सौर ऊर्जा का प्लांट लगाकर आटा चक्की का कारोबार कर रहा हूं। घर में विद्युत कनेक्शन संचालित है। जिसका भुगतान नियमित किया जा रहा है। ३१ जनवरी को विद्युत विभाग के जेई जुनैद आलम अपने कर्मचारी अंशुल दिवाकर, संविदा लाइनमैन जितेन्द्र कुमार व अमित कुमार के साथ मेरे घर आये और चेकिंग करने लगे तथा पूछताछ की। पीडि़त ने बताया कि उसका घरेलू कनेक्शन अलग है और आटा चक्की सौर ऊर्जा से चला रहा है। इसी बात को लेकर जेई से कहासुनी होने लगी। पुरानी रंजिश के चलते लाइनमैन अमित कुमार छत पर चढ़ गया और घरेलू कनेक्शन की केबिल कट कर दिया। इसके बाद जेई शटडाउन लेकर आटा चक्की चेक की। सौर ऊर्जा से आटा चक्की चलती मिली। बिजली से चक्की चलाने वाले उपकरण अलग होते है जो मौके पर नहीं मिले। इसी बात से गुस्सायें जेई जुनैद आलम, अमित कुमार, अंशुल दिवाकर ने पीडि़त के साथ गाली-गलौज किया और धमकी दी कि सरकारी नौकरी की ताकत नहीं जानते तेरे खिलाफ ऐसा केस लिखवा दूंगा कि लाखों रुपये खर्च होंगे और रुपये मांगे। पीडि़त ने रुपये नहीं दिया। जिस पर उक्त लोगों ने केबिल में कट लगाकर तीन फेज की केबिल रखकर वीडियो तैयार कर ली। जिसकी शिकायत थाना शमशाबाद में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।