बैंक शाखा प्रबंधक सहित चार के विरुद्ध याचिका दायर

टै्रक्टर हड़प लेने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
किसान के साथ धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर हड़प लेने के मामले में बैंक शाखा प्रबंधक व ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक सहित चार लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की गई। अदालत ने संबंधित थाने से आख्या नियत तिथि पर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

पीडि़त कमलेश सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मुजहा थाना अमृतपुर ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि वर्ष 2012 में निर्मला कटियार ऑटो मोबाइल कम्पनी ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक आफ इंडिया की शाखा भरखा में खाता खुलवाकर 1 लाख 35 हजार रुपये जमा किये थे। इस दौरान मैंने ट्रैक्टर एजेंसी से संपर्क किया तो एजेंसी पर मुझे मौके पर अवनीश कटियार, लता कटियार, रामआसरे कटियार मिले। उन्होंने बताया कि बैंक आफ इंडिया शाखा भरखा से लोन कराकर ट्रैक्टर तुम्हें देंगे। मैंने इंतखाब, खतौनी व अन्य कागज पूर्ण कर बैंक आफ इंडिया की शाखा भरखा से 3,97,400 रुपये का ऋण स्वीकृत कराके 5 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान एजेंसी मालिक को कर दिया, लेकिन आज तक मुझे टै्रक्टर नहीं मिला। इस संदर्भ में बैंक में संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की। साथ ही जिला स्तर पर भी अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक मुझे न्याय नहीं मिला। ऋण स्वीकृति के दौरान बैंक शाखा प्रबंधक रोहित वर्मा ने मुझसे कोरे कागजों व फार्म पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिये थे। पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाये जाने की मांग की। अदालत ने संबंधित थाना पुलिस से 11 जनवरी को आख्या सहित न्यायालय उपस्थित होने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *