फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हरे पेड़ काटे जाने के संदर्भ में षड्यंत्र पूर्वक महिला के घरवालों को परेशान किये जाने के मामले में लेखपाल व उसके साथियों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की है।
अदालत में दायर की याचिका में पीडि़ता राजरानी पत्नी स्व0 रामप्रकाश निवासी सुभानपुर कायमगंज ने दर्शाया कि उसके बाग के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। बाग में गूलर और बकैना के लम्बे पेड़ खड़े थे। जो हाईटेंशन लाइन के करीब पहुंच गये। कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए पीडि़ता ने वह पेड़ कटवा दिये। रंजिशवस पीडि़ता के जेठ रामस्वरुप ने हरे पेड़ कटवाये जाने की शिकायत कर दी। जांच के लिए पहुंचे लेखपाल सनोज कुमार ने दबाव बनाया और ५० हजार रुपये मांगे और गाली-गलौज किया। सनोज के साथ उसका साथी भूपेन्द्र सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति भी था जो गाली-गलौज करने लगे। पीडि़ता के पुत्र अजीत द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपी हमलावर हो गये। आरोपियों ने पीडि़ता के कपड़े फाड़ दिये व उसकी सोने की जंजीर तोड़ ले गये और चलते-चलते कार्यवाही करने की जानमाल की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लेखपाल व उसके साथियों पर याचिका दायर..
