सात लाख की धोखाधड़ी करने वाले पर याचिका दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जमीन बेचने के नाम पर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर हड़प लेने के मामले में पीडि़त ने न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई। शहर कोतवाली के सधवाड़ा स्थित नियर जैन मंदिर निवासी कांग्रेसी नेता प्रमोद जैन पुत्र ओमप्रकाश जैन ने न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि नरेंद्र सिंह पुत्र बृजलाल निवासी किसानन नगला कोतवाली मोहम्मदाबाद पहले से जान पहचान हो गई। अप्रैल 2021 में वह मेरे पास आया और बोला कि मेरी जमीन 0.27 एकड़ है जो मोहम्मदाबाद में है। मैं उस भूमि का स्वयं स्वामी हूं। किसी प्रकार कोई विवाद नहीं है और ना ही कोई उसमें हिस्सेदार है। मुझे पैसे की आवश्यकता है बेचना चाहता हूं और उसने कहा कि आप 5 लाख रुपये मुझे दे दो। उक्त भूमि आपके पक्ष में विक्रय का अनुबंध कर दूंगा। शेष धनराशि विक्रय पत्र लिखते समय प्राप्त कर लूंगा। नरेंद्र सिंह की बात पर विश्वास करते हुए 5 लाख रुपये 15 अप्रैल 2021 को चेक के माध्यम से दिये। 17 अप्रैल को नरेंद्र सिंह ने कहा कि 2 वर्ष की अवधि के अंदर मैं विक्रय पत्र आप के पक्ष में कर दूंगा। 2 लाख रुपया अजीत यादव, द्रवित जैन के समक्ष विश्वास कर दे दिया। 2 वर्ष की अवधि बीत जाने पर नरेंद्र सिंह द्वारा उक्त भूमि का विक्रय पत्र मेरे पक्ष में नहीं किया। तय तिथि समय पर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भिजवाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। काफी प्रयास किया, लेकिन ना ही पैसा वापस किया और ना ही मेरे पक्ष में भूमि का विक्रय पत्र किया। तब ज्ञात हुआ कि मेरे साथ जालसाजी कर 7 लाख रुपये की नरेंद्र सिंह ने ठगी कर ली है। इस संदर्भ में थाना मऊदरवाजा और पुलिस से शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *