फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग में संविदा के पद पर तैनात लाइनमैन की लाइन जोड़ते समय शट डाउन हटा देने से वह गंभीर रुप से झुलस गया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले में मृतक के पिता ने एसडीओ व जेई सहित तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की।
थाना मऊदरवाजा के ग्राम खगऊ निवासी रामसरन व्यस्क पुत्र साहिब सिंह ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि उनका पुत्र विपिन हजियापुर विद्युत फीडर पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। 30 दिसम्बर 2022 को सुबह लाइन फाल्ट से कम्पलेंड आयी, जिस पर एसडीओ मनीष वर्मा व जेई जुनैद आलम अंसारी के आदेश पर एसएसओ राकेश कुमार पाल ने सट-डाउन लेकर पुत्र को लाइन ठीक करने के लिए भेजा। पुत्र ठिठुलिया पट्टी के विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। जिससे विद्युत लाइन चालू होने से पुत्र गंभीर रुप से झुलस गया और उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सैफई के लिए रेफर कर दिया था। 27 जनवरी 2023 को पुत्र की मौत हो गई। पीडि़त ने उक्त लोगों पर पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाया। क्योंकि घटना से पूर्व जेई व एसडीओ से कार्य को लेकर विवाद हुआ था। उक्त लोगों ने धमकी दी थी। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।