सभी पुलिसकर्मी कादरीगेट थाने में तैनात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर के मोहल्ला बढ़पुर निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को समय करीब रात्रि 10:30 बजे अपने पुत्र स्वर्ग को उसकी तबीयत खराब होने पर आवास विकास स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल लेकर गया था। वहां पर डॉक्टर के न आने पर अस्पताल के दो कर्मचारियों से विवाद हो गया गया। जिसको लेकर वहां पर बैठे कादरीगेट थाने के दो सिपाही जिन्होंने शराब पी रखी थी, यह दोनों सिपाही हॉस्पिटल के कर्मचारियों की ओर से पीडि़त के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़त ने गाली-गलौज देने से मना किया, तो इन दोनों सिपाहियों ने पीडि़त को गाली-गलौज कर अपनी फोर व्हीलर गाड़ी महिंद्रा में बैठा लिया और बैठाकर थाना कादरीगेट ले गए। वहां इन दोनों सिपाहियों ने पीडि़त को अवैध रूप से समय करीब 11:00 बजे रात्रि को हावालात में बंद कर दिया और 15 मिनट बाद यह दोनों सिपाही अपने एक अन्य साथी सिपाही राहुल गौड़ जो कि थाना कादरी गेट में तैनात है उसके साथ आए और इन लोगों ने हवालात के अंदर ही पीडि़त को लात-घूसों से मारापीटा। उसी समय थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह भी आ गए और देखते ही सिपाहियों से कहा कि यह बहुत बड़ा नेता बनता है। इस साले पर पटा चलाओ। इतना सुनते ही सिपाही राहुल गौड़ पटा ले आया और पीडि़त को पटे से बेरहमी से मारा पीटा। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। कार्यवाही न होने पर परिवादी ने न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की।
इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर
