Headlines

विद्युत अवर अभियंता सहित छह के विरुद्ध न्यायालय में याचिका.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग के अवर अभियंता व 6 अन्य लोगों के खिलाफ भोलेपुर निवासी आनन्द प्रकाश दुबे ने न्यायालय में दायर की 156(3) याचिका में दर्शाया कि जेई ने बिजली बिल के भुगतान के नाम पर उससे 6 लाख रुपये ले लिये। 4 लाख की पक्की रसीद देने की बात कही और दो लाख रुपये वापस करने का वायदा किया था। पीडि़त लखनऊ में अपना इलाज करा रहा था। जब वह वहां से लौटकर पीडि़त ने जेई से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा कि किसी मामले में तुम्हे फांस देंगे। पीडि़त ने दर्शाया कि अवर अभियंता राकेश कुमार विद्युत उपकेंद्र भोलेपुर, गोपाल मिश्रा एसडी, रवि कुमार संविदा लाइनमैन व तीन अन्य लोगों ने पीडि़त के पड़ोसी के यहां छत से गाली-गलौज किया। 6 जुलाई 2022 को पीडि़त ने जब तगादा किया तो राकेश, गोपाल व तीन अन्य लोग घर में घुस आये और गाली-गलौज किया। विरोध करने पर घर में तोडफ़ोड़ कर दी। अलमारी में रखी एक सोने की चैन व दस हजार की नगदी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना की जानकारी पीडि़त ने पुलिस को दी। इसलिए पीडि़त न्यायालय की शरण में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *