फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल में परास्नातक बैच 2022 के स्कॉलर्स ने सिनॉप्सिस का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया। सिनॉप्सिस प्रेजेंटेशन में एथिकल कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 सीडी यादव, चिकित्सक डॉ0 अनीता रंजन, प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता, डॉ0 जॉली सक्सेना, डीन पीजी स्टडी दवाशीष बिस्वाल, स्कॉलर्स के गाइड को गाइड एवं डॉ0 निरंजन एस, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 वीरेन्द्र सिंह यादव, डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ, शिवओम दीक्षित, डॉ0 नितिन शर्मा, डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ0 आनन्द बाजपेयी आदि उपस्थित रहे। प्रसूति स्त्री तथा शल्य तंत्र के आधा-आधा दर्जन पीजी स्कॉलर्स ने अपनी अपनी सिनॉप्सिस प्रस्तुत कीं, जो सराहनीय रहीं।