Headlines

कनपटी पर तमंचा लगाकर भैंस ले गये पिकअप सवार बदमाश

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र गांव कुतुबुद्दीनपुर निवासी निरोसा देवी पत्नी शिवराज सिंह घर में सो रहे थे। मंगलवार की रात लगभग 3.00 बजे पिकअप सवार बदमाशों ने शिवराज सिंह के खुले घेर में बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगे, तभी खटपट की आवाज सुनकर जागे शिवराज सिंह और उनकी पत्नी निरोसा देवी ने भैंस को ले जा रहे बदमाशों को टोंका। इस दौरान बदमाशों से नोकझोंक होने लगी। एक बदमाश ने शिवराज सिंह की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और भैंस को पिकअप में लाद लिया, तभी निरोसा देवी ने पिकअप चला रहे ड्राइवर की स्टेरिंग पकड़ ली और विरोध करने लगी। विरोध करने के दौरान निरोसा देवी के पैर में गंभीर चोट लग गई। बदमाश पिकअप में भैंस को लेकर कायमगंज की ओर फरार हो गए। शोर शराबा की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पहुंचे। गांव के निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने थाना नवाबगंज पीआरबी 112, कायमगंज कोतवाली, अचरा चौकी को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी 112 ने जांच पड़ताल की। वहीं घायल निरोसा देवी को डायल 108 एंबुलेंस द्वारा नवाबगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *