फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीआईओएस से भेंट की। 27 सितम्बर को राज्य स्तरीय बलिया में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों ने प्रस्थान किया। राज्य स्तर पर चुने गये खिलाडिय़ों को डीआईओएस ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पदक प्राप्त कर बच्चे जनपद का नाम रोशन करें। जिला क्रीड़ा सचिव अतुल एंथोनी दास, ताइक्वांडो कोच रुबी व व्यायाम शिक्षिका आरती यादव ने बच्चों की हौसला आफजाई की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रौनक कनौजिया, कशिश, सिद्धी, रोहिणी, कृष्णा आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।