फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुष्कर करांटे अकादमी द्वारा ६ बच्चों का प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ। तिकोना सब्जी मण्डी स्थित पुष्कर अकादमी टीम के 6 करांटे खिलाड़ी 20 और 21 अपै्रल को स्टेट करांटे जूनियर 21 प्लस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना हुए। प्रशिक्षक सेंसई पारस भारद्वाज व आरती भारद्वाज ने बच्चों के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अर्पिता भारद्वाज, पाखी सक्सेना, उमंग तिवारी, आयुष राजपूत, निष्ठा मेहरोत्रा, कृष्णा गुप्ता आदि करांटे खिलाड़ी रवाना हुए। संरक्षक ठा0 सर्वेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम जीत की शुभकामनायें देकर बधाई दी।