समृद्धि न्यूज| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं. यहां दोपहर में उन्होंने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एक हेलीकॉप फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है और इसमें हर तरह के हेलिकॉप्टर…बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि ये भारत ही नहीं, एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है. जिसमें शुरुआत में हर साल 30 हेलिकॉप्टर बनेंगे औरबाद में संख्या को बढ़ाकर 60 और 90 करने का इरादा है…..