Headlines

महाकुंभ के लिए आज संगम पर गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी, देंगे करोड़ रुपए की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे. जहां वह 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी इस दौरान संगम तट पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके अलावा वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. वह प्रयागराज में दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष पर पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद वह हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे.’ इसके बाद करीब 2 बजे वह प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1.30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएमओ ने कहा, ‘पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.’ PM नरेंद्र मोदी 3 घंटे 20 मिनट संगम नगरी में रहेंगे. वह सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से अरैल DPS स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे. वहीं अरैल से पीएम मोदी निषादराज क्रूज से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे. पीएम मोदी किला घाट पहुंचने के बाद वहां से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 12.40 बजे से 1.10 बजे तक संगम पूजन करेंगे.महाकुंभ 2025 के लिए प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी. पीएमओ ने कहा कि स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, उनका दोहन करने, उन्हें मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, ताकि नदी में अनुपचारित पानी न छोड़ा जाए. प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

सीएम ने परखी तैयारी
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां परखीं। करीब दोपहर 12 बजे पहुंचे सीएम योगी ने चार घंटे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले सभी स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हर उस स्थान पर गए जहां प्रधानमंत्री का जाना प्रस्तावित है। अखाड़ों के संतों से पीएम की मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों तथा अफसरों संग वार्ता कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने की योजना भी बनाई। प्रधानमंत्री संगम नोज पर संतों से वार्ता करेंगे। साथ ही गंगा पूजन कर महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने एवं निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। सीएम योगी ने किला घाट के निरीक्षण के साथ निषादराज क्रूज पर हो रही रही तैयारियों की भी जानकारी ली। गंगा पूजन एवं सभा स्थल को देखा। संतुष्टि भी जताई। उन्होंने अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप का निरीक्षण और दर्शन-पूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *