नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। न्यायालय के फैसले के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना अध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलायी तथा धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में न्यायालय का फैसला आने के बाद थाना अध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलायी। जिसमें सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने सभी धर्म गुरुओं से अपील कर कहा कि वह सभी लोग न्यायालय का सम्मान करें। न्यायालय के आदेश का सम्मान करना सभी के हित में अच्छी बात है। ऐसे ही कई बिंदुओं पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने धर्म गुरुओं से वार्ता की तथा सभी को सौहार्दपूर्ण तरह से रहने की अपील की। उन्होंने धार्थिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई। सुबह से ही थाना पुलिस की गाडिय़ां गांव-गांव में सभी धर्मस्थलों के पास पहुंची और उनकी सुरक्षा की जानकारी की।