फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मऊदरवाजा पुलिस ने अद्र्ध सैनिक बलों के साथ नगर में रुटमार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अद्र्धसैनिक बलों के साथ नगर में रुटमार्च किया। साथ ही जनता से अपील की कि वह निष्पक्ष होकर मतदान करें। किसी से डरने की जरुरत नहीं। कोई भी प्रलोभन आदि देता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती है। पुलिस ने कहा कि शासन का मंशा के अनुसार कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।