थक हारकर पुलिस व विभाग की टीम बैरंग लौटी, ग्रामीण मौके पर मौजूद
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जंगली जानवर के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। समाचार लिखे जाने तक पेड़ पर बैठे जंगली जानवर को नहीं उतारा जा सके।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित मोहल्ला नयागनीपुर के पीछे ग्राम नगला हीरा सिंह निवासी रणवीर सिंह राजपूत के बाग में जंगली जानवर के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाग की ओर दौड़ पड़े। पहले तो ग्रामीणों ने जंगली जानवर को उतारने का प्रयास किया। जिसे उतारते समय गांव नगला हीरा सिंह निवासी गौतम पुत्र सोनेलाल तथा गांव नया गनीपुर निवासी दो व्यक्ति चोटिल हो गए। तब इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और और जंगली जानवर को उतारने का प्रयास किया, लेकिन जानवर नहीं उतरा। तब जाकर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग के दरोगा मनोज कुमार, दरोगा जहीर खान अपनी टीम के साथ पहुंचे और काफी देर जंगली जानवर को पेड़ से उतारने का प्रयास किया, लेकिन जंगली जानवर नहीं उतरा। तक हारकर वन विभाग तथा थाना पुलिस मौके से चली आई। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड़ थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यदि जानवर बैठा रहा तो कल उतारने का प्रयास किया जाएगा। रात हो जाने के कारण जानवर को नहीं उतारा जा सकता है।
पेड़ पर बैठे जंगली जानवर को उतारने में पुलिस व वन विभाग नाकाम
