नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। निष्पक्ष तथा भयमुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कस्बा इंचार्ज इंचार्ज तथा एसएसआई ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैगमार्च किया। कस्बा नवाबगंज तथा आसपास के गांव में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तथा भयमुक्त सम्पन्न करने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर छोडऩा नहीं चाहता है। थाने के एसएसआई राम सिंह, कस्बा इंचार्ज कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान भारी पुलिस बल के साथ कस्बा नवाबगंज तथा बरतल, नया गनीपुर, पुराना गनीपुर, सिरमौर बांगर, हमीरपुर, हुसैनपुर सहित कई गांव में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया तथा लोगों को निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को समझाया की कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार की दहशत में ना रहे। वह निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करे। यदि किसी ने कहीं भी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो उपरोक्त के विरोध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।