फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने जिला बदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/10 उ0प्र0गुण्डा अधिनियम के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। रविवार को थाना कादरीगेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी सुरेन्द्र पुत्र चंद्र शेखर निवासी रामलीला गड्ढा थाना कादरीगेट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/10 उ0प्र0गुण्डा अधिनियम के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।