अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला बदर आरोपी को तमंचा कारतू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मीनेष पचौरी, उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह व अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी जिला बदर आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र विशुनदयाल निवासी रतनपुर पमारान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दो माह पूर्व जिला मजिस्टे्रट ने अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र विशुनदयाल निवासी रतनपुर पमारान को दो माह के जिला बदर किया था। ४ दिसम्बर को सीमा से बाहर जरियनपुर शाहजहांपुर छोड़ दिया गया था। १३ दिसम्बर को पुलिस ने दबिश देकर घर से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से ३१५ बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी पर पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।