चोरी की दस बाइकें बरामद, नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर बेंच देते थे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दस बाइकें बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक किरन पाल सागर, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह ने अपने हमाराहियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध बाइकों को रोंक लिया। जिस पर चार लोग सवार थे। जानकारी करने पर पता चला कि बाइक सवार चारों युवक अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के सदस्य है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दुर्विजय सिंह पुत्र रामनाथ निवासी नयगवां थाना शमशाबाद, महेश पुत्र रामकिशोर निवासी भनऊ थाना बिछुवां जनपद मैनपुरी, चन्द्रशेखर पुत्र फूलन सिंह निवसी ग्राम निजामपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद, भूदेव पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम बोथरी थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद बताया। पकड़े गये चोरों की निशानदेही से ८ चोरी की बाइकें अलग-अलग स्थानों से बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों से बाइकों के लॉक तोडक़र व मास्टर चॉबी का प्रयोग करके बाइकों को चोरी कर लेते है तथा दूसरे शहरों में जाकर नम्बर प्लेट बदलकर व चेचिस नम्बर मिटाकर अपनी समस्या बताकर बेंच देते है। काफी समय से बाइकों की चोरी कर रहे है मंगलवार को बाइकों को बेंचने की फिराक में थे। आरोपी दुुर्विजय पर जनपद सहित गैर जनपदों में ११ मुकदमें, महेश पर ९ मुकदमे, चन्द्रशेखर पर ९ मुकदमे, भूदेव पर ९ मुकदमे जनपद सहित गैर जनपदों में दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।