मेरापुर, समृद्धि न्यूज।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मेरापुर पुलिस ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हमीर खेड़ा निवासी विनय व उनासी निवासी सत्यवीर तथा नौली निवासी अनिल और रमापुर दबीर निवासी सहवीर को वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियान चलाकर चार वारंटी गिरफ्तार करे
