Headlines

पुलिस ने छह वारंटी व एक वांछित को दबोचा, भेजा जेल

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ६ वारंटियों व एक बाइक चोर वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दिवाक प्रसाद सरोज अपने हमराहों के साथ अपराध एवं अपरोधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर वारंटी अशोक कुमार सुंदर उर्फ कुंदन, पंचम पुत्र राजकुमार, विजेन्द्र राजपूत पुत्र राजकुमार निवासी चाचूपुर जटपुरा, सुशील व मुकेश पुत्र लेखराज बाथम निवासी अम्बरपुर, अजयपाल पुत्र मेवाराम निवासी सीढ़े चकरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम खुशीराम पुत्र स्व0 महावीर निवासी मोहल्ला श्रवण देवी साण्डी रोड़ कोतवाली सिटी जनपद हरदोई बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि १ नवम्बर को रात्रि ११ बजे अपने साथी निखिल पुत्र बबलू के साथ एक बाइक संख्या यूपी ३०एएक्स/१६९० को चेारी की थी। हरदोई बेचने जाते समय २३ नवम्बर को हम लोगों को लोनार पुलिस ने पकड़ लिया था। जिसके बाद पुलिस ने चालान कर दिया था। हम लोग जमानत पर बाहर थे। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *