सोमवार को मक्का के खेत में पड़ी मिली थी युवती की लाश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती दिन मक्का के खेत पड़े मिले युवती के शव की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयोग की गई बोलेरों भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला विनायक निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव की 18 वर्षीय पुत्री वंंदना का सोमवार सुबह ग्राम दुनाया निवासी अजय पाल पुत्र वीरपाल के मक्के के खेत में पड़ा मिला था। सूचना पर ग्राम प्रधान राजवीर सिंह यादव ने पहुंचकर घटना की सूचना मृतका के घर व पुलिस को दी थी। मौके पर मृतका की मां रामादेवी श्रीवास्तव अपनी पुत्री अंजना के साथ पहुंच गयी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री रविवार सुबह नवाबगंज से दवा लेने गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। मृतका की मां ने पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाकर मुकदमा भी दर्ज कराया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थी। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक मुनीन्द्र कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम ने छापामारी कर हत्यारोपी नेत्रपाल पुत्र मलिखान सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो यूपी ७४एएच/६५४७ बरामद हुई। आरोपी पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।