6 देशी तमंचे 12 बोर, 2 तमंचा 315 बोर सहित आयुध निर्माण के उपकरण बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश व उसके साथी को अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को बड़ी मात्रा में शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गये दोनों युवकों पर कम्पिल थाना में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन प्रेस वार्ता में बताया कि कम्पिल थानाध्यक्ष आर0के0 सिंह, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी भूरे शर्मा पुत्र रिषीपाल शर्मा निवासी सिरसा थाना कम्पिल व उसके साथी सतीश शर्मा पुत्र रामपाल निवासी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को 6 देशी तमंचा12 बोर, २ तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस खोखा सहित शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। भूरे पर थाना कम्पिल में 11 मुकदमे व सतीश पर चार मुकदमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं।