चोरी की गई 95050 रुपये नगदी व एक मल्टी मीडिया मोबाइल बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शराब के ठेके से लाखों की नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता सेल्समैन व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को 95050 रुपये व एक मल्टी मीडिया फोन बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में वार्ता कर बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह पाल, व0उ0नि0 मोहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा ने शराब ठेके पर हुई चोरी के मामले में शिकायतकर्ता उपेन्द्र व उसके भाई रोहित पुत्रगण निवासी सिरपालपुर शमशाबाद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशादेही से चोरी किये गये 95050 रुपये व एक मल्टी मीडिया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उपेन्द्र ने बताया कि वह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ताजपुर रोड पर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है और झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि 10 जुलाई की रात्रि बाइक सवार आये और शराब खरीदने के दौरान तमंचा लगाकर रुपये लूट लिये थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उपेन्द्र ने स्वयं घटना को अंजाम दिया है। उपेन्द्र ने बताया कि अपने भाई रोहित के सहयोग से शराब के ठेका के 5दिन की बिक्री के 95050 रुपये चोरी कर लिये थे। आरोपियों ने बताया कि मेरी मां छत से गिर गयी थी, जिसके इलाज के लिए रुपये की जरुरत थी। इसलिए मनगंढ़त कहानी बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।