फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्ग दर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राजेपुर पुलिस ने एक युवक को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज व सहा0उ0नि0 उदयनारायन शुक्ला ने ग्राम खण्डौली में शराब ठेके से अंदर जाने वाली गली से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र स्व0 दाबहादुर निवासी जिठौली बताया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ। आरोपी पर गुण्डा एक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।