झारखंड से सस्ते दामों में लाकर यहां बेचकर कमाते थे अच्छा मुनाफा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने संयुक्त रुप से तीन अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब १.५ करोड़ की अफीम बरामद की है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी टीम, आबकारी टीम तथा थाना जहानगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से सुरागरसी के आधार पर योगेंद्र पुत्र शिशुपाल सिंहए निवासी ग्राम महाजना थाना जलालाबाद जनपद शहजहांपुर, इकबाल पुत्र अब्दुल बारिक ग्राम व थाना पाकी पलामू झारखंड, मो0 तबारक पुत्र इशराफी मियां ग्राम रोल थाना गारू जनपद लातेहर झारखंड को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ४.५५० किलोग्राम अफीम, ०४ मोबाइल, १८७० रुपये नकद, एक मोटर साइकिल अपाचे नंबर यू.पी.२७बीई५७८२ बरामद की है। पुलिस ने थाना जहानगंज पर मु0अ0सं0 ३३/२४ धारा-८/१८/६० एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। तस्करों ने बताया कि वह अफीम को झारखंड से लाकर यहां अच्छे दामों में बेचते हैं। अफीम की अनुमानित कीमत करीब १.५ करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इस दौरान उ0नि0 विशेष कुमार सर्विलांस प्रभारी, हे0क0 करन यादव, हे0क0 संदीप राव, हे0क0 अनुराग कुमार, हे0क0 अजय सिंह, का0 दिव्यांशू एसओजी टीम, का0 विकासचंद्र एसओजी टीम, का0 प्रिंस युवराज एसओजी टीम के अलावा थानाध्यक्ष जहानगंज जयप्रकाश शर्मा, उ0नि0 स्वदेश कुमार, उ0नि0 रामवीर सिंह, का0 नईम खां, का0 अमित कुमार, का0 संजीव कुमार के अलावा आबकारी निरीक्षक सचिन कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।