पुलिस ने चोरी की 7 लाख 6500 रुपये मिक्सी सहित तीन को दबोचा

पिकअप को हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी करके लाये थे
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कार बरामद हुई। जिसमें चोरी की 82 मिक्सी बरामद हुई जिनकी कीमत 7 लाख 6500 रुपये है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
रविवार को क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने कोतवाली परिसर में वार्ता कर जानकारी दी कि कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल, उपनिरीक्षक शिव कुमार, उपनिरीक्षक अनिल सिकवार ने अपने हमाराहियों के साथ पपड़ी खुर्द के पास जिरखापुर तिराहे के पास अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रहे थे, तभी एक संदिग्ध बुलेरों पिकअप संख्या डीएल१एलवाई/4050 को रोंक लिया। उसमें बैठे आरोपियों ने सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी चोरी गिरोह के सदस्य है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ब्रराहिमपुर थाना मेरापुर, विपिन पुत्र रामविलास निवासी ग्राम लुखुरपुरा बक्तावर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर, विनोद यादव पुत्र रमेश कुमार निवासी बरना खुर्द थाना जहानगंज बताया। आरोपियों की निशानदेही से मुनेश्वर पुत्र हरिनाथ निवासी संतोकपुर थाना कमालगंज के घर से सुजाता कम्पनी की 35 मिक्सी व राकेश गंगवार उर्फ मुखिया पुत्र पुत्तूलाल निवासी रजपालपुर थाना कायमगंज के घर से 44 मिक्सी कुल 82 (कीमत 7 लाख 6500 रुपये ) बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गाड़ी पिकअप बुलेरों संख्या डीएल१एलवाई/4050 को हम लोगों ने बाटा चौक फ्लाई ओवर के नीचे से विजय भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी फरीदाबाद हरियाणा के बाहर फिल्ड में खड़ी थी। वहां से चोरी करके लेकर आये थे। इसमें रखी मिक्सी जो सुजाता कम्पनी की है। कुछ मिक्सियां हम लोगों ने मुनेश पुत्र हरिनाथ निवासी सन्तोकपुर थाना कमालगंज व राकेश गंगवार उर्फ मुखिया पुत्र पुत्तू निवासी रजपालपुर के घर पर छुपा दी थी। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *