फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने तीन लुटेरों को लूटे गये माल व तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी अभि गुप्ता, मोहल्ला श्याम नगर निवासी सोनू उर्फ सोनी एवं मोहल्ला अमीन खां निवासी सनी कठेरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास मोहल्ला बीबीगंज में सर्राफा व्यापारी श्याम बाबू वर्मा से लूटी गई तीन जोड़ी वाली एवं तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि यह काफी समय से फरार चल रहे थे। आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मऊदरवाजा प्रभारी आमोद कुमार, दरोगा मोहित मिश्रा, दरोगा प्रशांत कुमार, हमराही धर्मेंद्र, भूपेंद्र मौजूद रहे।